Javascript required
Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

Keto Diet Chart in Hindi

जल्दी वजन कम करने के लिए बेस्ट कीटो डाइट प्लान

वजन कम करने के लिए बेस्ट कीटो डाइट प्लान के बारे में हर कोई जानना चाहता है. कीटो डाइट प्लान को Ketogenic diet के नाम से भी जाना जाता है. हेल्दी लाइफ के लिए हेल्दी डाइट प्लान की जरूरत होती है. हाल के वर्षों में मोटापा विश्व के लिए सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आया है. मोटापा की वजह से लोग डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक और हड्डियों के रोग के शिकार होते हैं. मोटापा को दूर करने के लिए कई तरह के डाइट प्लान प्रचलन में हैं. लेकिनKeto Diet Plan वजन कम करने में सबसे कारगर माना जाता है. जो लोग वजन घटाने की शरुआत कर रहे हैं, उनके लिए Best Keto Diet Plan के बारे जानकारी बेहद जरूरी होती है.

अगर आपKeto Diet Plan & Chart का सही से पालन नहीं करते हैं, तो आप वजन कम करने में नाकाम भी हो सकते हैं. कीटो डाइट फॉर वेट लॉस सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला डाइट प्लान भी रह चुका है.

आप भी वजन घटाने के लिए कीटो डाइट प्लान अपना रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें. मोटापा कम करने के लिए कीटो डाइट प्लान सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला वेट लॉस डाइट प्लान है. आइए जानते हैं कीटो डाइट प्लान के बारे में कुछ खास बातें...

कीटो डाइट की मुख्य बात

Best Keto Diet Plan To Lose Weight Quickly in Hindi

सबसे पहले आपको यह समझना होगा किKeto Diet Plan Weight Loss का एक विशेष तरह का डाइट प्लान है. कीटो डाइट प्लान में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बहुत कम होती है. Weight Loss Keto Diet Plan में हाई फैट का सेवन भी किया जाता है.

वजन घटाने में कीटो डाइट प्लान इसलिए ज्यादा सफल होता है क्योंकि यह शरीर को कीटोशिश स्थिति में लाता है. इस स्थिति में शरीर कार्बोहाइड्रेट की जगह फैट से ऊर्जा लेना प्रारम्भ कर देता है.

जब शरीर कीटो डाइट प्लान की वजह से कार्बोहाइड्रेट की जगह फैट से ऊर्जा लेना शुरू कर देता है. तब वजन घटाने में तेजी आती है. कीटो डाइट प्लान से शरीर का मेटाबॉलिक रेट भी तेज होता है.

कीटो डाइट प्लान में पूरे दिन में शरीर को लगभग 40 ग्राम से भी कम कार्बोहाइड्रेट फूड रहता है. अगर आप भी वजन घटाने के लिए कीटो डाइट प्लान अपना रहे हैं तो, इन फूड को शामिल कर सकते हैं.

कम-कार्ब वाली सब्जियां

Best Keto Diet Plan To Lose Weight Quickly in Hindi

ऐसी सब्‍जियां जिसमें स्‍टार्च नही हैं, वो कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट में कम होती हैं, लेकिन कई पोषक तत्वों में उच्च होती हैं. अधिकांश सब्जियों में बहुत कम कार्बोहाइड्रेट होतेा है. जैसे केल, ब्रोकोली और फूलगोभी और पत्‍ता गोभी आदि.

नट्स और सीड्स

नट्स और सीड्स उच्च वसा वाले खाद्य पदार्थ होते हैं और लो कार्ब की श्रेणी में आते हैं. ये फाइबर में उच्‍च होत हैं जो आपके पेट को भरने में मदद करते हैं और बहुत ही कम कैलोरी को अवशोषित करते हैं. आप केटोजेनिक आहार में बादाम, काजू, पिस्ता, चिया बीज, सन बीज आदि शामिल कर सकते हैं.

दही या योगर्ट

प्‍लेन ग्रीक योगर्ट दही में उच्च प्रोटीन होता है. हालांकि इसमें कुछ कार्बोहाइड्रेट शामिल हैं, फिर भी यह एक किटोजेनिक आहार में शामिल किया जा सकता है. 150 ग्राम दही में 5 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 11 ग्राम प्रोटीन होता है. दही को जब भी खाएं तो उसमें दालचीनी और अखरोट मिला लें, इसका टेस्‍ट काफी अच्‍छा होता है.

बटर

डाइट में फैट शामिल करना है तो बटर खाएं. बटर मे काफी कम कार्ब होते हैं. यह आराम से हजम भी हो जाता है पर इसे थोड़ी कम मात्रा में ही खाएं. यह वेट लॉस करने के लिये बहुत ही अच्‍छा होता है.

चीज़

Best Keto Diet Plan To Lose Weight Quickly in Hindi

आपको ढेर सारी वैराइटी की चीज मिल जाएंगी जिसमें कार्ब काफी कम मात्रा में होता है और फैट में हाई होता है. 28 ग्राम शेडर चीज में 1 ग्राम कार्ब और 7 ग्राम प्रोटीन की प्राप्‍ती होगी.

एवाकाडो

एक मध्यम एवाकाडो में लगभग 9 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और कई विटामिन और खनिज के अलावा उच्च मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है.

नारियल तेल

नारियल के तेल में अनूठे गुण हैं जो कि एक कीटोजेनिक डाइट के लिए उपयुक्त आहार माने जाते हैं. तेल में मध्यम-श्रृंखला ट्राइग्लिसराइड्स होते हैं, जो सीधे नदी से ऊपर उठाए जाते हैं और केटोन्स में परिवर्तित या ऊर्जा के तीव्र स्रोत के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. नारियल तेल मोटे लोगों को वजन कम करने में मदद करता है.

अंडे

कीटोजेनिक डाइट के लिये अंडे काफी अच्‍छे होते हैं. एक बड़े अंडे में 1 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 6 ग्राम प्रोटीन होता है, जो कि केटोजेनिक जीवनशैली के लिए आदर्श भोजन बन सकता है. अंडे रक्त शर्करा के स्तर को स्थिर रखने में मदद करते हैं.

सीफूड

सीफूड जिसमें मछलियां, केकड़े और श्रिंप शामिल हैं, बहुत अनुकूल आहार है. सल्मन और अन्य मछलियों में विटामिन, पोटेशियम और सेलेनियम आदि पाए जाते हैं. जिसमें बिल्‍कुल भी कार्ब नही होता. इसलिये इन चीजों को आप अपने कीटो आहार का हिस्‍सा बना सकते हैं.

मीट और चिकन

मीट और पोल्‍ट्री मांस, कीटोजेनिक डाइट के लिए एक प्रमुख भोजन माना जाता है क्योंकि ये कार्बोहाइड्रेट में कम होते हैं और बी विटामिन तथा कई खनिजों में समृद्ध माने जाते हैं.

मांस और पोल्ट्री उच्च गुणवत्ता वाली प्रोटीन का भी एक बड़ा स्रोत है, जो मासपेशियों को मजबूती प्रदान करने में बहुत सहायक होता है.

बेरीज

कीटोजेनिक डाइट में कई सारे फल नहीं खाए जा सकते हैं क्‍योंकि उनमें कार्ब की मात्रा काफी अधिक होती है. लेकिन बेरीज में कार्ब की मात्रा काफी कम होती है और फाइबर की मात्रा अधिक होती है.

ब्‍लैकबेरीज और रसभरी में फाइबर पाए जाते हैं जो कि पाचन क्रिया को मजबूत बनाते हैं.

अगर आप भी कीटो डाइट फॉर वेट लॉस (Keto Diet Plan for Weight Loss) की तलास में थे तो उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा. इन फूड के अलाव भी अगर आपकीटो डाइट फॉर वेट लॉस जानना चाहते हैं तो आप हमें मैसेज के द्वारा बता सकते हैं.

कीटो डाइट वजन कम करने के लिए जरूर करें फॉलो.

साल भर इसी डायट के दीवाने रहे लोग, जानें क्‍या है कीटोजेनिक डायट.

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on

Keto Diet Chart in Hindi

Source: https://www.thehealthsite.com/hindi/weight-loss/keto-diet-plan-for-beginners-and-weight-loss-in-hindi-678320/